यूपी के सियासी घमासान में आज कई दिग्गजों ने रैलियां की, जनसभाएं की. तीसरे दौर में 19 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले कोई सियासी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहती लिहाजा कई शहरों में आखिरी लम्हे का प्रचार जमकर चल रहा है.
सियासी घमासान में यूपी की बड़ी बहू कही मानी जाने वाली डिंपल यादव ने बेहद सधे अंदाज में विरोधियों पर हमले किए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पर तंज किया तो बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी करारा वार किया.
यूपी में दो चरणों का मतदान बीत चुका है. तीसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन और आखिरी लम्हा है चंद मिनट बाद प्रचार बंद हो जाएगा. लेकिन इन सबके बीच समाजावादी पार्टी में चाचा-भतीजा की जंग फिर से शुरू हो गई है.