देश में कोरोना महामारी के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 74 हजार 281 तक जा पहुंची है. जबकि कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 24 हजार 386 तक पहुंच गया है. हालांकि इस जंग में 2 हजार 415 लोगों ने दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में महज एक दिन में 1 हजार 495 नए मरीजों का इजाफा हुआ है. वहीं राजस्थान में भी पिछले 24 घंटे में 202 नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र इस फेहरिस्त में सबसे आगे है जहां मरीजों की संख्या 25 हजार को पार कर चुकी है. यहां मरने वालों की तादाद भी 975 तक जा पहुंची है. नंबर दो पर गुजरात है जहां कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 8 हजार 903 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वाले मरीजों की तादाद 537 है. महाराष्ट्र और गुजरात की ही तरह दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है.