देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जहां चिंता बढ़ा दी है वहीं इससे निपटने के लिए समाज का हर वर्ग आगे आ रहा है. राजस्थान की जेलों में बंद कैदी भी अपना योगदान दे रहे हैं. जयपुर जेल के कैदी सैनेटाइजर और मास्क बना रहे हैं. कोरोना से जंग में इनकी किल्लत न हो और लोगों की जान बचाई जा सके, इसलिए राजस्थान की 40 खुली जेलों में कैदी तीनों शिफ्ट में सैनेटाइजर बनाने में जुटे हैं. एक कंपनी के साथ हाथ मिलाकर जेल प्रशासन ने पहले इन कैदियों को सैनेटाइजर बनाने की ट्रेनिंग दी और अब ये हर दिन 5 हजार लीटर सैनेटाइजर तैयार कर रहे हैं. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.