किसान आंदोलन का आज 38वां दिन है. बारिश और ठंड ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी है 4 जनवरी को किसान और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत है. किसानों ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला तो आंदोलन और तेज होगा. किसानों ने ऐलान कर दिया है 7 से 20 जनवरी तक देश में जागृति अभियान चलाएंगे. 6 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने उम्मीद जताई है कि 4 जनवरी की बातचीत में समाधान निकलेगा.