कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान ने छेड़ दी है सबसे बड़ी जंग. दिल्ली में कोरोना के 20 ऐसे एपीसेंटर हैं जिन्हें सील किया गया है जबकि यूपी के 15 जिलों में सीलिंग की गई है. ऐसा कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए किया गया है. चीन के वुहान में भी इसी तरह से कदम उठाए गए थे. राजस्थान के भीलवाड़ा में भी यही मॉडल अपनाया गया था. जहां कई दिन से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. देश के जिन हिस्सों में कोरोना के हॉटस्पॉट को सील किया गया है वहां पुलिस का सख्त पहरा लगाया है. लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. फल, सब्जी, दवा दुकान और बैंक भी इन इलाकों में बंद रहेंगे. जरूरी सामान की सप्लाई प्रशासन की तरफ से की जाएगी. कानून तोड़ने पर पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है.