मुंबई से सटे पालघर में कैमिकल फैक्ट्री में धमाके में दो लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. धमाके के बाद नंडोलीया कैमिकेल फैक्ट्री में आग लग गई. दूर से ही आग की लालिमा दिखाई दे रही थी. देर रात कर चले राहत और बचाव काम. 4 जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये फैक्ट्री तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में है. देखें वीडियो.