राजस्थान कांग्रेस में आज भरत मिलाप हुआ. सचिन पायलट करीब महीने भर बाद जयपुर आए और अशोक गहलोत से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया. कुछ दिनों पहले तक अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक दूसरे के खिलाफ तलवारें खींचे हुए थे. लेकिन अब तलवारें वापस म्यान में जा चुकी हैं. स्पेशल रिपोर्ट में देखिए गहलोत-सचिन पायलट फिर साथ-साथ आए तो क्या पुरानी कड़वाहट दोनों भुला पाएंगे?