बिहार में सत्ता के सारे समीकरण बदल गए हैं. चाचा-भतीजे की सरकार चली गई है. आज तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में नीतीश पर हमला किया तो नीतीश ने भी इसका करारा जवाब दिया. बिहार विधानसभा में नीतीश पास हो चुके हैं तो लालू फेल. लालू प्रसाद यादव घायल हैं, लेकिन फिर से खुद को तैयार कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 के महागठबंधन की योजना में नीतीश कुमार शामिल नहीं थे, उन्होंने प्रमाणित कर दिया कि वे भाजपा की गोंद में शुरू से खेल रहे थे. हमने फासिस्ट और कम्युनल फोर्स को बाहर रखने के लिए गठबंधन बनाया था, जनादेश भाजपा के खिलाफ था. बिहार का राजनीतिक उठा-पटक और गुजरात में सैलाब से तबाही पर देखिए सभी खबरें स्पेशल रिपोर्ट में...