संसद में अपने तीखे तेवरों से विपक्ष को परेशानी में डालने वालीं स्मृति ईरानी अपने ही बयान में फंस गईं हैं. स्मृति ही नहीं फंसीं, उनके साथ उनकी पार्टी बीजेपी भी बैकफुट पर आ गई है. स्मृति इरानी ने राज्यसभा में जेएनयू में महिषासुर शहादत दिवस पर बयान दिया, साथ ही आपत्तिजनक पर्चा भी पढ़ा. इसके बाद तो विपक्ष आगबबूला हो गया और हंगामा बढ़ गया.