जो लिस्ट में टॉपर है, वो असलियत में टॉपर नहीं है. जो असल में टॉपर है, उसने तो इम्तिहान ही नहीं दिया है. एफआईआर से पता चला है कि 12वीं साइंस का टॉपर सौरभ श्रेष्ठ नहीं, बल्कि शिक्षा माफिया बच्चा राय की बेटी शालिनी है, जो बिना एग्जाम दिए ही टॉप कर गई.
special report episode of 8th june 2016 on bihar toppers saurabh shrestha shalini rai