राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ बहुत जल्द होने जा रहा है. पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा पर 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक हुई. बैठक में कई मसलों पर अहम चर्चा हुई. राम मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अब भगवान राम का मंदिर और अधिक ऊंचा व भव्य होगा. देखें इस पर ये खास प्रोग्राम.