आज सबसे पहले बात दिल्ली के द ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामे की. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया तो, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ सड़कों पर हंगामा काटा, बल्कि मनीष सिसोदिया की जैसे सीबीआई पूछताछ यात्रा निकाली गई. सीबीआई ने शराब नीति घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया को बुलाया, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे गुजरात इलेक्शन से कनेक्ट करके जैसे रोड शो में तब्दील कर दिया. सुबह 11.30 बजे से सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.