प्रदूषण से परेशान राजधानी को राहत दिलाने दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग का ऐलान किया. इसके साथ ही इसकी वाहवाही भी लूटने की कोशिशें की गईं. ITI कानपुर के साथ मिलकर की गईं कोशिशें नाकाम साबित हुई और दिल्ली बारिश तो दूर फुहारों को भी तरस गई. इस बीच सीएम रेखा गुप्ता बिहार चुनाव में प्रचार करने रवाना हो गईं. इसी पर आधारित है हमारा सो सॉरी की ये ताजा पेशकश.