गुरुवार को पांच राज्यों में आए असेंबली इलेक्शन के रिजल्ट काफी दिलचस्प रहे. असम में कांग्रेस 15 साल के शासन के बाद सत्ता से बेदखल हो गई और पहली बार बीजेपी का कमल खिला. तमिलनाडु में जयललिता और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी रिइलेक्ट हुईं, जबकि केरल में कांग्रेस लेफ्ट से हार गई. इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या सच में अब भारत 'कांग्रेस मुक्त भारत' हो जाएगा?