देश में लगातार तेजी से चढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का ग्राफ.अब तक 23 हज़ार 452 केस सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 1752 नए मामले. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोराना से 37 लोगों की जान गई, अब तक कुल 723 लोगों की मौत. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. रमजान का पवित्र महीना भी शनिवार से शुरू हो रहा है. इस बीच एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने घर से ही नमाज पढ़ने की अपील की है और सोशल डिस्टन्सिंग की भी. प्लाज्मा दान करने की भी नसीहत दी है. ओवैसी ने मजदूरों को लेकर मांग की है, केंद्र सरकार मजदूरों के लिए कुछ राहत दे और राज्यों की सरकार उन्हें अपने घर भेजने की व्यस्था करे.