उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन सियासी बिसात अभी से बिछाई जाने लगी है. बीजेपी सूबे में सत्ता की हैट्रिक लगाने की फिराक में है तो सपा अपने 10 साल के सियासी वनवास को खत्म करने की कवायद में है. ऐसे में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में अपने मौजूदा सभी सांसदों के साथ मिशन-2027 को फतह करने की रणनीति पर चर्चा की. देखें शंखनाद.