मोरबी हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. लापरवाही के तमाम सबूत सामने आए, लेकिन इसके बावजूद बेशर्मी की इंतहा हो गई. कंपनी के मैनेजर ने इस घटना को एक्ट ऑफ गॉड कह दिया. यानी 135 लोगों की मौत का सीधा जिम्मेदार भगवान है. जिसका कंपनी की लापरवाही और कानून की अनदेखी से कोई वास्ता नहीं. देखें शंखनाद.