अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने प्रयागराज में संगम पर पिंड दान किया. किन्नर अखाड़े के विधि विधान के साथ पूजा की, गंगा में स्नान किया. जिसके बाद वो महामंडलेश्वर बन गईं. ममता कुलकर्णी अब वो ममता नंद गिरि के नाम से जानी जाएंगी. देखें शंखनाद.