टीवी सीरियल कलीरें में मीरा और विवान बारिश में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल विवान की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है. इसके अलावा तेज बारिश के चलते दोनों घनें जंगल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. जंगल के सुहाने नजारे और दूर तलक फैले सन्नाटों के बीच दोनों रोमांस करने से भी पीछे नहीं हटे. इसी बीच किसी कीड़े के काटने से मीरा बेहोश हो जाती हैं. इस दौरान विवान मीरा की अच्छी तरीके से देखभाल भी करते हैं.