ये रिश्ते हैं प्यार के वाले अबीर यानि शहीर शेख पहुंचे इंडोनेशिया जहां उन्होंने पूरी ऑडियंस के सामने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से माफी मांगी. शाहिर के माफी मांगने की वजह ये है कि वह अपने रिश्ते को निभा नहीं सके और इसे बीच में ही तोड़ कर चले गए. इसके बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिख कर अपना हाल-ए-दिल भी बयां किया.
TV Actor Shaheer Apologized her girlfriend next to a huge audience. Shaheer did all this in Indonesia.