इधर सावन आया है, उधर टीवी के शोज में रोमांस का मौसम आ गया है. स्वाभिमान में करण और नैना पर चढ़ा है प्यार का बुखार. वहीं गुलाम में शिवानी को रंगीले ने कर दिया है प्यार का इजहार. चंद्रकांता भी दिल दे बैठी है राजकुमार वीरेंद्र को और यहां भी दोनों के बीच हो रहा है जमकर रोमांस.