बड़े पर्दे की वेटरेन एक्ट्रेस रितु शिवपुरी अब छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखने के लिए तैयार है. फिल्म 'आंखें' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रितु शिवपुरी लंबे अर्से बाद टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे सीजन में रितु नजर आएंगी. लेकिन उससे पहले देखिये रितु का कमबैक फोटोशूट. उनके अलग-अलग लुक्स में रितु लग रही हैं एक दम ग्लैमरस.