स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथिया...' में समीरा की नई चाल में गोपी की सासू मां कोकिला फंस गई हैं. शो में चल रहे फुल फैमिली ड्रामा में सास-बहू का खेल चल रहा है. समीरा ने एक कांच के कमरे में कोकिला को बंद कर दिया है जहां कोकिला फंस गई हैं. अपनी मांजी को ऐसे देखकर गोपी परेशान हो जाती है.