स्टार प्लस के डेली सोप 'साथ निभाना साथिया' में चल रहे गलतफहमी के ड्रामे में चाटे का तड़का लगा है. जी हां, जहां एक तरफ गोपी और कोकिला के बीच की सारी दूरियां खत्म हो गईं हैं तो वहीं कोकिला और उनकी सौतन उर्वशी के बीच के फासले बढ़ गए हैं. अब देखिए न गुस्से में आकर उर्वशी ने कोकिला को एक जोरदार चाटा लगा दिया है.