स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के प्यारे भइया नक्ष की शादी फाइनली हो गई है और अब सिंघानिया हाउस में नई दुल्हनिया का स्वागत चल रहा है. कीर्ति शादी के लाल जोड़े में बहुत प्यारी लग रही हैं तो वहीं नायरा भी नीले लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं. कीर्ति के घर पहुंचते ही अब उसकी मुंहदिखाई की रस्म भी शुरू होने वाली है. वहीं नक्ष भी अपनी पत्नी को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. बता दें कि कार्तिक की दादी नायरा के उसके मायके जाने से नाराज हैं वो नहीं चाहती थीं कि नायरा अपने परिवारवालों के साथ जाए. लेकिन नायरा भी कम नहीं है वो दादी से अपनी बात मनवा कर ही दम लेती है और अपनी भाभी के स्वागत के लिए पहुंच जाती है सिंघानिया हाउस.