कलर्स के शो दिल से दिल ते में शॉरवरी की दोस्त और उनके बच्चे की सरोगेट मदर टेड़ी की हल्दी की रस्म चल रही है. अमन के साथ टेढ़ी की शादी तय की गई है लेकिन इस हल्दी फंक्शन के दौरान मच जाता है हंगामा. जहां एक ओर सब नाच-गाकर मस्ती कर रहे हैं वहीं हल्दी लगने से परेशन टेढ़ी अपनी शादी के फंक्शन का मजा किरकिरा कर देता है. होता यूं है कि टेढ़ी को हल्दी से परेशानी हो रही होती है और वह इसे लगाने से मना कर देती है.