श्लोका मेहता ने 9 मार्च को आकाश अंबानी से शादी की थी. शादी के दिन श्लोका ने अबु जानी-संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना था. श्लोका के रेड लहंगे में हैंड एब्रॉयडरी की गई जड़ाऊ और जरदोजी कटवर्क किया गया था. दुपट्टे के बॉर्डर में फ्लोरल मोटिफ का इस्तेमाल किया गया था. शादी के दिन श्लोका बेहद खूबसूरत लगी थी.
Shloka Mehta married Akash Ambani on March 9. That day shloka wore lehenga designed by abu jani and sandeep khosla. she was looking very pretty.