टीवी शो 'नागिन-3' में बेला अपने दुश्मन माहिर के साथ खेल रही हैं प्यार का खेल. माहिर ने बेला को अपने खानदान का पुश्तैनी कड़ा दिया है और साथ ही उन्हें अपने घर की कई जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं. माहिर का यह प्यार देख कर बेला का खून खौल रहा है लेकिन साथ ही कहीं न कहीं उन्हें भी माहिर से प्यार हो रहा है.