'एक श्रृंगार स्वाभिमान' में हो रही है कव्वाली. राजस्थानी घराना नवाबी अंदाज में नजर आ रहा है. नैना और करण के संगीत के मौके पर ये कार्यक्रम रखा गया है. इनका थीम बेस्ड संगीत रखा गया है. चौहान परिवार खूब नाच झूम रहा है.