ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल बदला लेने की तैयारी कर रहा है. लेकिन इस बीच ईरान-इजरायल जंग में रूसी एयरबेस पर हमला हो गया है. इजरायल ने पश्चिमी सीरिया के तट पर जबलेह के पास रूस के हमीमिम एयर बेस पर हमला किया. रूस सैन्य और राजनीतिक रूप से ईरान के साथ जुड़ा है. देखें गौरव सावंत के साथ रणभूमि.