काली विवाद के बीच पीएम मोदी ने वेलूर मठ के जरिए मां काली का जिक्र किया है और कहा है कि देवी का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ रहेगा। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जब आस्था पवित्र हो तो शक्ति साक्षात पथ प्रदर्शन करती है. बता दें कि पीएम मोदी स्वामी आत्मस्थानानंद के जन्मशताब्दी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने ये बात कही. इस बीच पीएम के संबोधन के बाद काली विवाद पर बीजेपी नेता अमित मालवीय का भी बयान सामने आया है. इस वीडियो में देखें देश-दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें.
Kaali Poster Controversy: PM Narendra Modi on Sunday said the blessings of Goddess Kaali are always with India as he addressed the centenary celebrations. Watch this video to know more what he said.