छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद 25 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने रायपुर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह. शहीदों को नम आंखों से दी विदाई. श्रद्धांजलि के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, सीएम सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, नेतृत्व में कोई कमी नहीं है. सोची समझी साजिश के तहत जवानों की निर्मम हत्या की गई.