समिट के उद्घाटन भाषण में सीएम योगी ने कहा.. निवेश के लिए यूपी में असीम संभावनाएं.. 4 लाख 28 हजार के निवेश पर हो चुका है करार. सीएम योगी ने बताया.. निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के मौके.. अगले 3 साल में 40 लाख युवाओं को नौकरी. देश और विदेश के करीब 200 सीईओ समिट में ले रहे हैं हिस्सा, केंद्र के 18 मंत्री भी समिट में शामिल. सरकार के एक साल पूरा होने के पहले इन्वेस्टर्स समिट, समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अंबानी, सुनील भारती मित्तल शामिल.