एक घर में 11 शव मिलने वाले दिल्ली के बेहद चर्चित बुराड़ी कांड के रहस्य से उठा पर्दा, एक खास पूजा के दौरान गई थी सभी 11 लोगों की जान. क्राइम ब्रांच ने सभी 11 मृतकों के दिमाग की साइकोलॉजिकल अटोप्सी करवाई थी, आज तक के पास है साइकोलॉजिकल एनलासिस रिपोर्ट की कॉपी. पूजा का कर्ताधर्ता ललित पिता की आत्मा से संवाद का करता था दावा, इसी वजह से परिवार के सभी सदस्य ललित की बात मानकर कर रहे थे पूजा.
Delhi Police Crime Branch had done psychological autopsy of all the 11 dead in Burari.