आजतक की मोसुल रिपोर्ट का हुआ बड़ा असर ... इराक में लापता 39 भारतीयों पर लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देना पड़ा बयान सुषमा स्वराज ने कहा- मोसुल से लापता 39 भारतीयों के बारे में नहीं मिल पाए हैं पुख्ता सबूत, इसलिए अभी भी उनकी मौत का नहीं दे सकती बयान सुषमा ने इराक के विदेश मंत्री से बदरूस जेल में बंद रहे कैदियों की सूची मांगे जाने का दिया हवाला, जेल वार्डेन से संपर्क किए जाने की गुजारिश की