हाथरस कांड में SIT की तफ्तीश जारी, मृतक लड़की के गांव के 40 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए किया तलब. हाथरस में पीड़ित के गांव में जबरदस्त सुरक्षा, घर के बाहर पुलिस की तैनाती. पीड़ित परिवार के घर बाहर पेड़ के नीचे एसआईटी का कंट्रोल रूम, आने जाने वालों पर निगरानी. पीड़ित के घर के आने जाने वाले रास्ते पर लगे हैं सीसीटीवी, घर आने वालों की ली जाती है पूरी जानकारी. यूपी के डीआईजी शलभ माथुर आए हाथरस, सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा. देखें नॉनस्टॉप 100.
The SIT which is investigating the Hathras case is questioning villagers on who all were present for the late-night cremation of the girl's body. The SIT has summoned around 40 people for questioning and continues probe.