कुछ घंटों की बारिश ने एक बार फिर अहमदाबाद का हाल बेहाल कर दिया. पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कमर तक पानी है. गाड़ियां डूबीं हुईं हैं. लोग जहां के तहां फंसे हैंं. घरों का हाल बेहाल है. अहमदाबाद में कल शाम की बारिश ने पूरे शहर को ही डुबो दिया. शाम 7 बजे जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई वो रात 9 बजे तक होती रही और जब बारिश धीमी पड़ी तो अहमदाबाद झील बन चुका था. घर से बाहर निकले लोग देर रात तक फंसे रहे. खरीदारी करने वाले ट्राली लेकर पानी में भागते दिखे. देखें ये वीडियो.
Heavy rains lashed Gujarat's Ahmedabad and all the schools have been shut on Monday. Several areas have been waterlogged and the MeT department has predicted heavy rainfall for Gujarat for the next few days.