लक्ष्मी विलास बैंक वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. वित्तिय अनियमितताओं के बीच केंद्र सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए मोरेटोरियम लगा दिया है. इसके बाद बैंक के खाताधारक 16 दिसंबर तक अपने खातों से 25,000 रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया है. शादी और बीमारी जैसे कारणों के लिए आईबीआई की इजाजत के बाद ज्यादा रकम निकाल सकते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है, देखिए मुंबई मेट्रो में सईद अंसारी के साथ.