मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर की फ़िल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स की मुम्बई में स्क्रीनिंग, लंदन रवानगी से पहले टीम इंडिया भी पहुंची. फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे सचिन के खास दोस्त, पूरी इंडियन क्रिकेट टीम को भी सचिन ने दिया था न्यौता. सचिन की बायोपिक देखने अनुष्का संग पहुंचे थे विराट, फिल्म से पहले अंजलि संग खिंचवाई तस्वीर