धारावी में आज 84 नए मामले सामने आए जिसकी वजह से धारावी में कोरोना वायरस के मामले 1145 हो गए है. वहीं पिछले 24 घंटे में धारावी में इस वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है और मरने वालों का आंकड़ा 53 पर ही स्थिर है. देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 81970 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के धार्मिक ट्रस्ट से सोना लेकर देश को उबारने की बात कही. लेकिन उनके बयान पर विवाद खड़ा हो गया. देखिए मुंबई मेट्रो में पूरी रिपोर्ट.