महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी को आज विधान परिषद चुनाव में फिर झटका लगा है. एमवीए अपने छठे उम्मीदवार को जिता नहीं पाई. कांग्रेस के उम्मीदवार और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप हार गए. BJP के पांचों उम्मीदवार प्रवीण दारेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, उमा खापरे और श्री कांत भरतिया चुनाव जीत गए हैं. एनसीपी से एकनाथ खडसे और रामराजे निबांलकर शिवसेना से आमशा पाडवी और सचिन अहिर चुनाव जीत गए हैं. एमवीए के लिए ये हार बड़ा झटका है जबकि बीजेपी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्यसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी विधानसभा का गणित कैसे उसके पक्ष में बैठ रहा है. देखें मुंबई मेट्रो.