RRR स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म 'देवरा' का फर्स्ट लुक आ गया है. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होनी है, जिसमें हिंदी भी एक है. 'देवरा' के फर्स्ट लुक में एनटीआर के धांसू लुक, खूंखार एक्शन और हिंदी डायलॉगबाजी से जनता बहुत इम्प्रेस हो रही है. मूवी मसाला में देखें सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरें.