उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जींस वाले बयान पर घमासान छिड़ गया है. सड़क से लेकर संसद तक बयान पर बवाल है. उनके इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया से भी काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. पहले शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में इस मामले का जिक्र करते हुए रावत की जमकर आलोचना की. वही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने रावत को इस मामले पर चिट्ठी थमा दिया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी तीरथ सिंह रावत को इस बयान पर आड़े हाथों लिया है. देखें वीडियो.