अलीगढ़ में पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हुई है. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस मार्केट को तय वक्त के बाद बंद कराने गई थी. जहां कहासुनी के बाद लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं. बाजार तय वक्त के बाद भी खुला हुआ था और पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर मार्केट बंद कराने की कोशिश की तो बात बिगड़ गई. लोगों ने हाथ में पत्थर थाम लिए और दोनों तरफ से लोग आमने सामने हो गए.