वाराणसी से इस स्पेशल बुलेटिन में आपका स्वागत है. बाबा भोले की नगरी काशी के लिए आज का दिन खास है. आज कार्तिक पूर्णिमा है और इस दिन यहां देव दीपावली का आयोजन होता है. जी हां आपने तो दीवाली मना ली, लेकिन मान्यता के मुताबिक आज काशी में देवताओं की दीवाली है. इस मौके पर आज भव्य आयोजन होगा. गंगा किनारे वाराणसी के सभी 84 घाटों को करीब 15 लाख दीयों से सजाया जाएगा. खास, बात ये हैकि पहला दीपक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रज्वलित करेंगे. शाम पांच बजकर बीस मिनट पर जैसे पीएम मोदी राजघाट दीप जलाएंगे, उसके बाद तमाम घाटों और वाराणसी से सभी घरों में दीप प्रज्वलन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. देखें खास रिपोर्ट.