झांसी में कुछ गुंडों ने महिलाओं की इस तरह से पिटाई की है कि कोई सोच भी नहीं सकता, इन गुंडों ने लाठी- डंडों से लेकर महिलाओं को बुरी तरह पीटा. इसमें कई महिलाएं बुरी तरह जख्मी हुई हैं. वहीं उत्तरकाशी में इन दिनों भीषण बर्फबारी हो रही है, लेकिन बर्फ के बीच यहां एक गांव में 3 मंजिला लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा भवन जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त घर में कई लोग मौजूद थे. आग लगते ही सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे. देखें- ये पूरा वीडियो.