कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना के हालात औऱ लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन फेल साबित हुआ है. पीएम मोदी ने जो लक्ष्य तय किया था वैसा नहीं हुआ. राहुल गांधी ने आगे कहा कि ऐसे में अब हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार आगे क्या करेगी, क्योंकि लॉकडाउन फेल हो गया है. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी शुरुआती वक्त में फ्रंटफुट पर खेलते हुए दिखे, लेकिन अब वो बैकफुट पर हैं. पीएम को फिर फ्रंटफुट पर आना होगा. इस वीडियो में सुनिए राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा.