फिल्मकार करीम मोरानी और उनके परिवार की कोरोना से जंग जारी है. अच्छी बात ये है कि करीम मोरानी की दोनों बेटियां जोया और शजा मोरानी कोरोना को हराकर घर आ चुकी हैं,दोनों 14 दिन के क्वारंटीन में है. अभिनेत्री जोया और उनकी बहन शजा ने कैसे कोरोना को मात दी इस पर मारे साथ बात की जोया मोरानी ने. देखें लंच ब्रेक.