महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को खत्म करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. लेकिन विपक्ष ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह है तो सरकार मुझ पर भी देशद्रोह लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल है. फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह है क्या? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हम लोग भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. सरकार हम पर देशद्रोह का मुकदमा लगाए. महाराष्ट्र की जेल में कैसे नवनीत राणा के साथ बदसलूकी भी की जा रही है, ये भी गिनाया.
Former CM Devendra Fadnavis said in a press conference that if reading Hanuman Chalisa is a crime, then the government should impose sedition on me too. At the same time, he said that there is an atmosphere of anarchy in Maharashtra. Fadnavis said that reciting Hanuman Chalisa is treason?