दिल्ली में सनसनीखेज़ कत्ल की वारदात सामने आई है, जहां पूरे पांच महीने के बाद कत्ल का खुलासा हुआ है. मुंबई की रहने वाली और एक कॉल सेंटर में काम करने वाली एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है और पुलिस रविवार को केस सुलझाने के बाद कत्ल का जो किस्सा सामने लाई तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई क्योंकि जिस लड़की की हत्या की बात खुली है उसकी लाश के टुकड़े पूरे शहर में बिखरे बताए जा रहे हैं. लंच ब्रेक में देखें पूरी खबर.
Man named Aftab Amin Poonawalla killed his live-in partner Shraddha and chopped off her body parts into 20 pieces. After strangulating Shraddha and chopping up her body, Aftab allegedly purchased a 300-litre refrigerator to store the parts. Watch this episode.